आईपीएल सीज़न 18 की टॉप सिक्स टीमों में कुँवारे कप्तानों की टीम है . गिल की गुजरात जायंटस लगातार डामिनेट कर रही है तो पंत की दिल्ली में लगातार प्वाइंट्स टैली में हलचल मचाए हुआ है . अय्यर की पंजाब भी लगातार बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है ऋषभ पंत की जर्सी 17, शभमन गिल की 77 और श्रेयस अय्यर का जर्सी नंबर 41 है यानि गणित के लिहाज़ से भी तीनों के जीतने के चांस हैं और इनके नंबर का जोड़ घटाना करेंगे तो सबका नंबर 6 के बहुत पास निकल कर आएगा.