IPL Auction 2025 LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारी पूरी हो चुकी है. खिलाड़ियों का बाजार सजने वाला है. ऑक्शन में शामिल होने के लिए 1574 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया था. बीसीसीआई ने 577 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया है. साऊदी अरब के जेद्दा में आज होने वाली नीलामी अब से कुछ देर बाद शुरू होगी. 5 बजे लंच ब्रेक लिया जाएगा. 45 मिनट के ब्रेक के बाद इसे फिर से शुरू किया जाएगा और इसे साढे 10 बजे तक चलाया जाने की योजना है.