IPL Auction 2025 LIVE: इंआईपीएल ऑक्शन 2025 का आज दूसरा दिन है. सउदी अरब के जेद्दा में जारी ऑक्शन के दूसरे दिन पहली बोली विंडीज के रोवमैन पॉवेल पर लगी. जो अनसोल्ड रहे. विराट कोहली की टीम दूसरे दिन सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतरी है. मुंबई इंडियंस के पर्स में 26.10 करोड़ बचे हैं जबकि पंजाब किंग्स ने दूसरे दिन के लिए 22.50 करोड़ बचाए. गुजरात टाइटंस के पर्स में 17.50 करोड़ रह गए हैं वहीं राजस्थान रॉयल्स 17.35 करोड़ लेकर नीलामी के आखिरी दिन ऑक्शन टेबल में पर बैठी है. चेन्नई सुपरकिंग्स के पर्स में 15.60 करोड़ बचे हैं वहीं लखनउ सुपर जॉयंट्स 14.85 करोड़ लेकर दूसरे दिन उतरी. दिल्ली कैपिटल्स 13.80 करोड़ वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स 10.05 करोड़ के साथ ऑक्शन में सोमवार को उतरी.