ऑस्ट्रेलिया दौरे के हीरो रहे नितिश रेड्डी के लिए साल 2025 का आईपीएल बेहद खराब रहा है. सीजन 18 में खेलते हुए नितिश रेड्डी ने 10 मैचों में 152 रन बनाए और गेंदबाजी नहीं की. हैदराबाद की टीम ने नितिश रेड्डी को 6 करोड़ में टीम में लिया था. नितिश रेड्डी SRH से खेल रहे है पर उनके पिता RCB के फैन है उनता एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो RCB की टी-शर्ट पहन कर एक्सरसाइज कर रहे है.