आईपीएल में रिकॉर्ड बनाने और रनों का अंबार लगाने में RCB अन्य सभी टीमों पर भारी पड़ती है. विराट कोहली, डिविलियर्स और गेल जैसे स्टार्स ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया लेकिन इसके बावजूद टीम अब तक आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई है. कुछ प्लेयर्स पर जरूरत से अधिक निर्भरता, टीम का यूनिट के रूप में क्लिक न कर पाना और बॉलिंग यूनिट का कमजोर प्रदर्शन इसका कारण रहा. क्या आईपीएल 2024 में यह इंतजार खत्म होगा?