IPL 2024 : जबर्दस्त प्रदर्शन के बावजूद IPL चैंपियन बनने का रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर का सपना अब तक पूरा नहीं हो सका है. RCB अब तक तीन बार फाइनल में पहुंची लेकिन हर बार उसे उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा. यह स्थिति तब है जब आईपीएल में ओवरऑल सर्वाधिक रन, एक सीजन में सर्वाधिक रन और एक सीजन में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड RCB के विराट कोहली के नाम पर है.