IPL : आईपीएल में रनों के मामले में भले भारतीय बैटरों की धूम हो लेकिन तेजी से रन बनाने (स्ट्राइक रेट) के मामले में विदेशी बैटरों का सिक्का चला है. सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट दर्ज करने वाले टॉप 10 बैटर्स में आठ विदेशी हैं. भारत के दो बैटर ही इसमें हैं. मजे की बात यह है कि रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह जैसे हिटर्स का नाम इस सूची से नदारद है.