Mustafizur Rahman PSL: आईपीएल 2026 से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के साथ करार किया है. PSL ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए रहमान के साइन करने की पुष्टि की. आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 9.20 करोड़ रुपये देकर खरीदा था, लेकिन बांग्लादेश में जारी हिंसा के चलते BCCI के निर्देशों के बाद केकेआर को इस बांग्लादेशी पेसर को स्क्वॉड से रिलीज करना पड़ा.