IPL Playoff scenario दिल्ली कैपिटल्स ने करो या मरो मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर प्ले़ऑफ के समीकरण को उलझा दिया है. इस वक्त अगर अंक तालिका पर नजर डाले तो कोलकाता नाइटराइजर्स की टीम 16 अंकों पर काबिज है और दूसरे नंबर पर इतने ही अंक लेकर राजस्थान रॉयल्स की टीम है. इन दोनों का प्लेऑफ में पहुंचना पक्का ही है. इसके अलावा दो टीमें कौन सी होगी इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं हो पा रहा है.