आईपीएल सीजन 18 में शुभमन गिल का शानदार फॉर्म जारी है. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में गिल ने विस्फोटक पारी खेलते हुए आईपीएल के एक और सीजन में 400 के आकंड़े को पार कर लिया. गिल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी आतिशी पारी में कई दिलकश शॉट्स खेलते हुए पहले विकेट के लिए साई सुदर्शन के साथ बड़ी साझेदारी की फिर उसके बाद उनके शॉट्स की रेंज के सामने राजस्थान के गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए.