T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्डकप में एनरिक नोर्किया का अब तक का प्रदर्शन जबर्दस्त रहा है. दो टी20 वर्ल्डकप के 10 मैचों में 9.90 के औसत और 5.37 की इकोनॉमी से 20 विकेट उन्होंने हासिल किए हैं लेकिन यही नोर्किया आईपीएल 2024 में गेंदबाजी के दौरान संघर्ष करते नजर आए .पीठ की चोट से उबरकर क्रिकेट में वापसी करने वाले इस तेज गेंदबाज की आईपीएल के इस सीजन में बैटरों ने खूब 'धुलाई' की.