ipl सीजन में मुंबई की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले से टॉप ऑर्डर के फॉर्म को लेकर परेशान टीम मैनेजमेंट अब जसप्रीत बुमराह की वापसी में होती देरी की वजह से उलझन में है. पहले खबरें ये आ रही थी कि बुमराह अप्रैल में वापसी कर सकते है पर सूत्रों से मिली खबर के अनसार मई के पहले हफ्ते तक वो गेंदबाजी शुरु कर पाएंगे ऐसे में उनके आईपीएल में खेलने पर ससपेंस और बढ़ गया है.