स्पोर्ट्स सिटी के नाम से मशहूर मेरठ अब देश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी खास पहचान बना चुका है. सूरजकुंड स्पोर्ट्स मार्केट में बनने वाले क्रिकेट बैट की क्वालिटी, फिनिशिंग और कारीगरी ने भारतीय खिलाड़ियों से लेकर विदेशी क्रिकेटर्स तक को अपना दीवाना बना लिया है. महेंद्र सिंह धोनी से लेकर केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज, मेरठ में बने बल्लों से खेलते नजर आए हैं. टेस्ट सीरीज से लेकर आईपीएल तक, मेरठ के बैट की धाक लगातार बढ़ रही है.