ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले नितिश रेड्डी आईपीएल के 18वें सीजन के लिए पूरा तरह से तैयार है. सनराइजर्स हैदराबाद ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें नितिश रेड्डी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे है और उनका बॉडी लैंग्वेज ये बता रहा है कि वो टेस्ट क्रिकेट में मिली सफलता को टी-20 में भी भुनाने को तैयार है. पिछले सीजन में नितिश ने सनराइजर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.