Jammu Accident: दादा वीरपाल के साथ ही अंतिम सफर पर गया लाडला यश... एक ही चिता पर दोनों के शवों को दी मुखाग्नि
1 year ago
7
ARTICLE AD
जम्मू बस हादसे में मारे गए मासूम यश सहित पांच लोगों के साथ एंबुलेंस के जरिए रात करीब ढाई बजे गांव नगला उदय सिंह पहुंचे। शवों के पहुंचते ही वहां हाहाकार मच गया। दादा की गोद में बैठकर जाने वाले यश का शव उसके दादा की गोद में ही था।