KKR को मात देने व्हीलचेर पर निकला ‘इंदिरा नगर का गुंडा’, बनाया 'घातक' प्लान
9 months ago
10
ARTICLE AD
RR vs KKR Head to Head: राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच हैं. वो आज कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होेन वाले मैच की तैयारियों में जुटे हैं. राजस्थान और केकेआर दोनों ही टीमें अपने पहले मैच में हार चुकी हैं. राजस्थान और कोलकाता के बीच 30 मैच हुए हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 14-14 मैचों में जीत दर्ज की है.