legends league cricket 2024 आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए कप्तान इफरान पठान ने कोणार्क सूर्या ओडिशा को टोयम हैदराबाद के खिलाफ 1 रन की रोमांच जीत दिलाकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के फाइनल में जगह बनाई. आखिरी 6 बॉल पर हैदराबाद को 12 रन की जरूरत थी लेकिन पठान ने 11 रन देकर मुकाबला अपने नाम किया. अब फाइनल में टीम का सामना सदर्न सुपरस्टार से होगा.