नई दिल्ली मैराथन की शुरुआत सुबह 4.15 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हुई है. यहां से लोधी रोड उसके बाद प्रतिभागी श्री अरबिंदो मार्ग, लोधी गार्डन. इसके बाद धावक दिल्ली गोल्फ क्लब को पार करते हुए लोधी रोड पर लौटने से पहले खान मार्केट की और से हुमायूं टॉम्ब से इंडिया गेट, कर्तव्य पथ से होते हुए एथलीट इंडिया गेट की ओर लौटने के लिए जनपथ रोड, फिर हुमायूं टॉम्ब को पार करते हुए वापस जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम आए.