OPINION: लीजेंड बनने की दहलीज़ पर प्रतीका रावल, अब नज़रें ऑस्ट्रेलिया पर
2 months ago
5
ARTICLE AD
प्रतिका रावल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा छक्का जड़ा जिसने उनके आलोचकों को मानो मैदान से बाहर फेंक दिया. अब वर्ल्ड कप में उनके कुल 308 रन हैं स्मृति मंधाना के बाद दूसरे स्थान पर और ऑस्ट्रेलिया की एलीसा हीली से आगे. यह आँकड़े ही बता रहे हैं कि प्रतीका ने अपनी बात बल्ले से कह दी है.