टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ऐसे नाम हैं. जिन्होंने लगभग वर्ल्ड कप के हर मैच में कमाल का परफॉर्म किया है. सिर्फ 3 मैच खेलकर शमी 14 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने श्रींलका के खिलाफ 5 विकेट लिए. भारत के इस प्रदर्शन पर पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि गेंद इतनी स्विंग नहीं हो सकती है. उन्हें बीसीसीआई अलग तरह की गेंद दे रहा है.