साल 2025 कुछ छोटी-मोटी परेशानियों को छोड़ दें तो भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे सफल वर्षों में से एक रहा. 12 महीनों के भीतर भारत ने दो बड़ी आईसीसी ट्रॉफियां. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 अपने नाम की. इसके अलावा भारत ने एशिया कप का खिताब भी जीता. हालांकि, इस पूरे सफर में भारतीय क्रिकेट को कई विवादों का भी सामना करना पड़ा. हम ऐसे ही कुछ विवादित पलों पर नजर डालेंगे, जो गलत कारणों से सुर्खियों में रहे.