संन्यास के बाद अश्विन करेंगे क्या? सभी उन्हे अपने फ्यूचर की बधाई दे रहे है लेकिन साथ ही साथ सवाल उठता है की वो करेंगे क्या? आखिर जाएंगे कहां? साथ ही साथ एक और प्रश्न उठता है की जब वो बीच सीरीज मे संन्यास की घोषणा कर दिए तो क्या वो बाकी के 2 मैचों के लिए टीम के साथ जुड़े रहेंगे या नहीं? यह तमाम प्रश्न आज हमारे भीतर चल रही होगी. आइए इन प्रश्नों का हाल जानने का प्रयास करते हैं