केएल राहुल ने अकेले अपने दम पर मुकाबले को आरसीबी से छीन लिया. उन्होंने नाबाद 93 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स को लगातार चौथी जीत दिलाई. दिल्ली ने 8 अंकों के साथ प्लेऑफ की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं. राहुल की जांबाज पारी को देखकर आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक भी हैरान हैं. कार्तिक का कहना है कि मौजूदा समय में राहुल उच्च स्तर के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं.