SA20 में रायन रिकेल्टन का धमाका, MI केपटाउन के लिए तूफानी शतक से रचा इतिहास, जोबर्ग को मिली मिली हार
8 hours ago
1
ARTICLE AD
Ryan Rickelton SA20 Record: MI केपटाउन के ओपनर बल्लेबाज रायन रिकेल्टन SA20 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धूम मचा रहे हैं. रिकेल्टन ने इस टूर्नामेंट में दो शतक ल गाकर इतिहास रच दिया. ऐसा करने वाले रिकेल्टन पहले खिलाड़ी बने हैं. उनकी इस शतकीय पारी से केपटाउन की टीम ने जोबर्ग सुपर किंग्स पर दमदार जीत हासिल की.