India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ने इंग्लैंड पहुंचकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. भारत लंबे समय बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी कर रहा है. भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल खेलकर इंग्लैंड पहुंचे हैं. आईपीएल का लाइव प्रसारण किसी और चैनल पर किया गया था. लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए मैच के समय और देखने के प्लेटफॉर्म में बदलाव हुआ है. शुभमन गिल अपनी कप्तानी में पहले विदेश दौरे पर खेली जाने वाली सीरीज को लेकर पॉजिटिव हैं.