टी20 वर्ल्डकप 2024 के अब तक के मैचों ने चौकों-छक्कों की 'बारिश' की उम्मीद लगाए क्रिकेटप्रेमियों को निराश किया है.ज्यादातर मैचों में बॉलर्स के सामने बैटर अब तक संघर्ष करते नजर आए हैं और तीन बार ही 200 रन का आंकड़ा पार हुआ है.बहरहाल सुपर 8 राउंड से यह स्थिति बदल सकती है.सुपर 8 राउंड से सभी मैच वेस्टइंडीज में होंगे जहां के विकेट बैटिंग फ्रेंडली हैं. इन पर बड़े स्कोर देखने को मिलेंगे.