न्यूयॉर्क की घटिया पिच कहीं टी20 वर्ल्डकप 2024 को बेमजा न कर दे..यह आशंका इस समय गहरा रही है. न्यूयॉर्क में अब तक हुए टूर्नामेंट के दोनों मैचों में बेहद कम स्कोर बना और बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. विकेट की अनईवन बाउंस के कारण रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को चोट भी लगी.भारत-आयरलैंड मैच के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस विकेट की जमकर आलोचना की है.