कनाडा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते जब अमेरिका के खिलाफ 194 रन बनाए तो सबको लगा यह एक अच्छा स्कोर है लेकिन मेजबान टीम ने इसे छोटा साबित कर दिया. अमेरिका को टी20 विश्व कप में मिली पहली जीत के हीरो रहे आरोन जोन्स जिन्होंने कनाडा के गेंदबाजों को जमकर धोया. तूफानी बल्लेबाजी से इस बैटर ने अकेले दम पर मैच का रुख बदल दिया. अमेरिका के सामने अगर कुछ और रन होते तो वह इस मुकाबले में सेंचुरी भी ठोक देते.