टी20 वर्ल्डकप 2024 में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 में प्रवेश की उम्मीदें जगा ली हैं. अफगान टीम ने अब तक के दोनों मैचों में आसान जीत दर्ज की है. केन विलियमसन की कीवी टीम के खिलाफ तो उसका प्रदर्शन बेहद जबर्दस्त रहा. अफगान टीम के तेज गेंदबाज फजल हक फारुकी ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है. वे बेहतरीन स्ट्राइक रेट, औसत और इकोनॉमी से टूर्नामेंट में अब तक 9 विकेट ले चुके हैं. फारुकी का प्रदर्शन वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की याद दिला रहा है.