क्रिकेट में किसी एक दिन के खराब प्रदर्शन के कारण खिताब गंवाने का 'दर्द' लंबे समय तक याद रहता है. टीम इंडिया टी20 वर्ल्डकप 2014 और वर्ल्डकप 2023 में यह दर्द झेल चुकी है. इन दोनों ही टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने सभी शुरुआती मैच बड़े अंतर से जीते थे और फाइनल में स्थान बनाया था. लेकिन दोनों ही बार फाइनल का दिन टीम के लिए खराब रहा और एक हार के कारण उसे खिताब गंवाना पड़ा.