ICC T20 World Cup 2024 का आगाज 1 जून को अमेरिका और कनाडा के मैच से होगा. टी20 वर्ल्डकप के इतिहास में अब तक वेस्टइंडीज और इंग्लैंड सर्वाधिक दो-दो बार चैंपियन बने हैं जबकि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार खिताब जीता है. मजे की बात यह है कि टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक 5 बार 200 या इससे अधिक रन बनाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम एक बार भी चैंपियन नहीं बन सकी है.