बीसीसीआई ने मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. वर्ल्ड कप के मुकाबले 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत के पांच और श्रीलंका के तीन स्टेडियम में खेले जांएगे. सूर्यकुमार यादव मौजूदा चैंपियन टीम के कप्तान होंगे. अक्षर पटेल उप-कप्तान होंगे. भारतीय टीम में दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, तिलक वर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. आइए यहां टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की टीम पर एक नजर डालें.