UP के लाल समीर रिजवी ने ठोका तूफानी तिहरा शतक,धोनी ने लगाया है करोड़ों का दांव
1 year ago
7
ARTICLE AD
मेरठ के कुर्ती के रहने वाले क्रिकेटर समीर रिजवी ने कानपुर में आयोजित कर्नल सीके नाएडू ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने 266 गेंद पर 33 चौक्के व 12 छक्के की मदद से 312 बार रन की पारी खेली.