UP: पांच वर्षों में 466 लापता परिवार से मिले, आधार कार्ड बना जरिया, सबसे अधिक वाराणसी के लोग शामिल
2 days ago
2
ARTICLE AD
पिछले पांच वर्षों में 466 खोए हुए लोगों को आधार की मदद से उनके परिवार तक पहुंचाया गया। यूआईडीएआई के उपमहानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि शेल्टर होम, बालगृहों व अन्य आश्रय केंद्रों पर आधार कैंप लगाए जाते हैं।