1989 में पर्थ के मैदान पर एक ऐसी घटना हुई जिसको देखकर आपको ढर भी लगेगा और हंसी भी आएंगी. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज की जब बल्लेबाजी आई तो सामने कॉर्ल रैकमैन के हाथ में गेंद थी. रैकमैन ने जब गंद फेंकी तो मौरिसन ने बिना लेथ देखे फ्रंटफुट पर बैट आगे कर दिया पर गेंद बैट के टकराने के बजाए हेलमेट से टकराई क्योंकि बैट के सामने वो सिर ले आए थे.