24 घंटे के अंदर एक ऐसी तस्वीर सामने आ गई जिससे संकेत मिल गए कि सानिया अब तेंदुलकर परिवार का अंग है. सारा तेंदुलकर की एकेडमी की ओपनिंग में सानिया सचिन तेंदुलकर के साथ नजर आई. वीडियो में सचिन के पीछे अंजलि तेंदुलकर, सारा और हरे रंग के सूट में सानिया भी नजर आ रही हैं. सचिन ने एकेडमी की ओपनिंग नारियल फोड़कर की इस मौके पर परिवार के बड़े नजदीकी लोग ही मौजूद थे जिसमें सानिया का होना सारी कहानी कहता है.