नई दिल्ली. पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने को एक मजाक बताया. न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में सबा करीम ने कहा कि रोहित ने सभी को करारा जवाब दे दिया है. रोहित शर्मा दुनिया के नए नंबर-1 ओडीआई बल्लेबाज बन गए हैं. पहले इस पोजीशन पर शुभमन गिल थे, जो अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने दूसरे वनडे में अर्धशतक (73) और तीसरे मैच में 121 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उन्हें तीसरे मैच का और सीरीज का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया था.