आईपीएल के मैच चल रहे हो और चीयर लीडर्स का जिक्र ना हो ऐसा बहुत कम देखने और सुनने को मिलता है. कुछ ऐसा फ्रेंचाइजी है जो पिछले कई सालों से टीम के साथ जुड़ी चीयर लीडर्स में कोई बदलाव नहीं किया है. उनमें से एक है सनराइजर्स हैदराबाद और उनकी टीम से जुड़ी खूबसूरत चीयर लीडर मॉली. पिछले कई सीजन से मॉली हैदराबद के सात हा और उससे पहले वो चेन्नई टीम के साथ भी रह चुके है.