नई दिल्ली. तामिलनाडू क्रिकेट प्रीमियर लीग में आर अश्विन का आपा खोना अब आम सी बात लगती है. हर सीजन में एक मैच ऐसा होता है जहां अश्विन अंपायर के फैसले से नाराज होते है और फिर शुरु होता मैदान पर हंगामा. हर सीजन में जब जब वो अंपायर से भिड़े उसकी तस्वीर अब बहुत तेजी से वायरल हो रही है. हैरानी की बात तो ये है कि अंपायर को आड़े हाथों लेने वाले अश्विन पर तामिलनाडू क्रिकेट संघ कोई कार्यवाई नहीं करता जिससे एक संकेत तो साफ मिलते है कि अश्विन के सिर पर किसी प्रभावशाली व्यक्ति का हाथ है क्योंकि इतनी बार एक ही टूर्नामेंट में कई कैसे लगातार झगड़ा कर सकता है. ताजा मामला तो और खतरनाक है इस बार तो अश्विन ने सारी हदें पार करते हुए महिला अंपायर से जमकर बहस की.