ओवल. ओवल टेस्ट मैच में दूसरे दिन क़िस्मत पहली बार भारतीय टीम का साथ देती नज़र आई . 45 मिनट में इंग्लैंड के फील्डर्स ने 3 कैच टपकाए जिनमें दो यशस्वी जायसवाल के थे दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया को 52 रन की बढ़त मिल चुकी है. क्रीज पर अभी यशस्वी जायसवाल 51 रन तो वहीं आकाशदीप 4 रन बनाकर मौजूद हैं. इंग्लिश फील्डर्स ने दो कैच स्लिप में छोड़े औक अक आसान सा कैच फाइन लेग पर थोड़ा गया.