अनाया मैनचेस्टर में घर के बाहर बल्लेबाजी करती हुई नज़र आई. जिन दो गेंदों को अनाया ने खेला उस पर एक पर उन्होंने कवर ड्राइव खेला और दूसरी गेंद पर उन्होंने फ़्रंट फुट पर डिफ़ेंस किया. इन दो गेंदों को अनाया ने जिस मुस्कान के साथ खेला और बैट के स्वीट पार्ट पर बाल के टकराने का सुकून था वो ये दर्शाने के लिए काफ़ी था की उनके अंदर क्रिकेट को लेकर कोई बदलाव नहीं हो पाया है .