नई दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की झलक पाने पहुंचे. फैंस के बीच सबसे ज्यादा होड़ विराट कोहली को देखने की रही, जो मार्च 2025 के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. भारतीय टीम को अब 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की ODI सीरीज खेलनी है. इसके बाद T20I स्क्वॉड के खिलाड़ी एक सप्ताह बाद टीम से जुड़ेंगे. मौजूदा क्रिकेट कैलेंडर के कारण खिलाड़ियों को लगातार सीरीज और टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेना पड़ रहा है, जिससे उन्हें आराम का मौका नहीं मिल पा रहा. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इस व्यस्त शेड्यूल से सबसे अधिक प्रभावित नजर आ रहे हैं. वे इस समय टेस्ट और ODI टीमों के कप्तान हैं, जबकि T20I टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ लंबी टेस्ट सीरीज के बाद भारत को भले ही थोड़े दिन का ब्रेक मिला था, लेकिन एशिया कप से लेकर अब तक टीम लगातार क्रिकेट खेल रही है.