VIDEO: ओल्ड ट्रैफर्ड में 5वें दिन की पिच पर आम तौर पर क्या क्या बदलाव होते है

5 months ago 7
ARTICLE AD
मैनचेस्टर. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पांचवे दिन सबकी नजर रहेगी 22 गज की उस पट्टी पर जहां भारत के बल्लेबाज तीन सेशन बल्लेबाजी करके इस टेस्ट तको ड्रा करने की कोशिश करते नजर आएंगे. पिछले चार दिन में एक बात तो साफ हो गई है कि पिच बहुत ड्राई है और 25-30 ओवर के बाद गेंद हरकत करना बंद कर देती है और पिच से स्लो निकल रही है. गिल और राहुल ने टेस्ट के चौथे दिन के दो सेशन में दिखा दिया कि इस पिच पर खड़े होकर बल्लेबाजी की जा सकती है. वैसे भी गेंद 63 ओवर पुरानी है और अगली नई गेंद 17 ओवर के बाद ली जाएगी जो इस टेस्ट का सबसे अहम समय होगा. पांचवे दिन कि पिच है तो जाहिर सी बात है गेंद में असमतल उछाल होगा और पर ऐसा नहीं कि बल्लेबाजी ना की जा सके. पहले सेशन यानि लंच तक भारत संभल कर खेला तो इस टेस्ट को ड्रा कराया जा सकता है.
Read Entire Article