VIDEO: कप्तान सूर्यकुमार ने 3 अहम बातों को मजाक में उड़ा दिया सुनिएगा जरूर

1 hour ago 1
ARTICLE AD
नई दिल्ली. भारत–न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने सिर्फ जीत की चुनौती नहीं होगी, बल्कि एक खास रिकॉर्ड भी उनकी राह देख रहा है। टी20 क्रिकेट (अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और लीग मिलाकर) में 9,000 रन पूरे करने से सूर्या महज 25 रन दूर हैं. यानी जैसे ही उनके बल्ले से 25 रन निकलेंगे, वह विराट कोहली–रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों वाले खास क्लब में शामिल हो जाएंगे. हालाँकि भारतीय कप्तान बेहद ख़राब दौर से गुज़र रहे हैं और वो उम्मीद कर रहें हैं कि क्या पता नागपुर से उनकी क़िस्मत बदल जाए. प्लेइंग XI पर कप्तान ने साफ़ कर दिया कि ईशान किशन नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान कई मद्दों को मजाक में भी टालते नजर आए.
Read Entire Article