नई दिल्ली. एशिया कप 2025 का आगाज आज अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मुकाबले के साथ हो रहा है, वहीं, भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले प्री-टूर्नामेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. जहां सभी कप्तानों ने हिस्सा लिया. लेकिन इस दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के बीच ऐसा कुछ देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्फ्रेंस के बाद सूर्यकुमार ने अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान और कुछ बाकी कप्तानों के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की, लेकिन सलमान के साथ कोई बातचीत या हाथ मिलाना नहीं हुआ. हालांकि, इस घटना की कोई पुष्टि नहीं हुई है. दूसरी ओर, सूर्यकुमार ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी के साथ औपचारिक रूप से हाथ मिलाया. यह घटना भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनावों के संदर्भ में देखी जा रही है. हाल ही में पाहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आई है. भारत में कुछ लोगों ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का विरोध किया था और टूर्नामेंट से हटने की मांग भी उठी थी. सूर्यकुमार के कुछ जवाब भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है.