दुबई रवाना होने से पहले चंडीगढ़ में प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक लड़की से काफी देर तक बात करते नजर आए. ये लढ़की कोई और नहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हरलीन देयोल थी. शुभमन हरलीन को काफी देर तक बल्लेबाजी के टिप्स देते रहे और जिस अंदाज में हरलीन उनकी तरफ देख रही थी वो कहानी क्रिकेट से कुछ अलग नजर आ रही थी. हरलीन और गिल दोनों पंजाब से आते है और बहुत अच्छे दोस्त भी है.