नई दिल्ली. टीम इंडिया को एशिया कप में आज ओमान से दो-दो हाथ करना है. ओमान एक एसी टीम जिसको मिनी इंडिया भी कह सकते है. ओमान की टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो कभी भारत के लिए केलने का सपना देख रहे थे पर नौकरी की तलाश में इन्होने देश छोड़ा पर क्रिकेट से प्यार को नहीं छोड़ पाए. यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने न्यूज 18 हिंदी से बातचीत में बताया कि ओमान टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जो मुबई में काफी क्रिकेट खेले है. कोच ने ये भी कहा कि मैच तो एकतरफा ही रहेगा बस वो ये चाहते है कि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करें और 300 टॉर्गेट करे ताकि वो एक संदेश सुपर 4 में होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए पड़ोसी टीम को दे सके. ओमान की परेशानी उनकी बल्लेबाजी रही है और अभी तक एक भी बल्लेबाज 30 का आकड़ा पार नहीं कर पाया है.