VIDEO: किसने कहा पाकिस्तान-बांग्लादेश चोर-चोर मौसेरे भाई, करनी होगी अब भरपाई

2 hours ago 1
ARTICLE AD
नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में खेलने से इनकार कर दिया है और अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की है. इसके बाद PCB ने ICC को सूचित किया कि यदि श्रीलंका में मैच कराना संभव नहीं हो पाता है, तो पाकिस्तान अपने स्टेडियम बांग्लादेश के मैचों के लिए उपलब्ध करा सकता है. हालांकि, इस पूरे मामले पर अब तक न तो PCB और न ही ICC की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है.टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है. टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला करेगी. ये तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं. इसके अलावा, बांग्लादेश का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ निर्धारित है. इधर पाकिस्तान के बांग्लादेश के पक्ष में बोलते ही फैंस का ग़ुस्सा आसमान पर पहुँच गया . फैंस एशिया कप वापस देने कीं डिमांड करने लगे और साथ ही ICC से माँग की कि अगर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी वापस नहीं करते तो पाकिस्तान को वर्ल्ड कप नहीं खेलने देना चाहिए
Read Entire Article