विराट कोहली ने सुरेश रैना को कहा शुक्रिया, सुनाई उनके टीम इंडिया के चयन की तरफ बढ़ने की कहानी, जियो सिनेमा पर बोले- मैंने तब न्यूजीलैंड के खिलाफ इमर्जिंग टू्र्नामेंट मैच खेला और शतक जमाया. तब दिलिप वेंगसारकर चयनकर्ता थे तो उन्होंने मुझे देखा. दो चीजों होती है एक आपने किसी के बारे में सुना हो और एक किसी को आपने खुद खेलते हुए देखा हो. जिसे आप देखते हैं उसका प्रभाव ज्यादा पड़ता है. वहीं उन्होंने यह फैसला कर लिया था कि आगे मौका दिया जाएगा.