Gautam Gambhir hosted a 'special' team dinner at his residence: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले अपने घर पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दावत दी. बुधवार की रात भारतीय खिलाड़ी गंभीर के दिल्ली स्थित घर पर पहुंचे जहां उनके लिए दावत परोसा गया. खिलाड़ियों ने इस दौरान खूब दावत उड़ाई और फिर वापस अपने होटल लौट गए.